A fraud girl killed her boyfriend in Patna. This girlfriend stucked her lover by Facebook and then looted after killing him. Watch video <br /> <br />पटना में पुलिस ने एक फेसबुकिया कातिल प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. यह प्रेमिका पहले लोगों को फेसबुक पर अपने जाल में फंसाती और फिर लूटकर फरार हो जाती थी. ये महिला आरोपी झारखंड की रहने वाली है. उसने पटना के शमीम नामक शख्स को फेसबुक पर दोस्ती कि और दोस्ती के बाद उसकी हत्या कर फरार हो गई. वही अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.